Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में बम ब्लास्ट, कुलगाम में आतंकियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे सुरक्षा बल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 27, 2022, 06:55 PM IST

Jammu-Kashmir में सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया था, वहीं कुलगाम में सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार सुरक्षाबल आतंकियों को निशाने पर ले रहे हैं जिसके चलते आज एक बार फिर भारतीय सेना की ही गाड़ी के पास बांदीपुरा में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में किसी तरह की कोई क्षति तो नहीं हुई लेकिन सेना ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओऱ कुलगाम में सुरक्षाबल और सेना के जवान आतंकियों का एनकाउंटर कर रहे हैं जिसमें अब तक एक आतंकी मारा भी गया है. 

दरअसल, कश्मीर के ही जिला कुलगाम में गुरुवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान मौके पर तैनात हैं और इस एनकाउंटर के तहत अब तक एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया गया है.  वहीं सेना अब सैन्य वाहन पर हुए धमाके को लेकर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन भी चला रही है. 

अमित शाह ने क्यों कहा, अपराध तभी थमेंगे जब राज्य-केंद्र होंगे एकजुट? 

वहीं दूसरी ओर कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC)पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने लश्कर-ए-तैय्यबा के पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था. इस मारे गए आतंकी से एक एके 47 राइफल, एक पिस्टल, दो चीन निर्मित ग्रेनेड तथा अन्य सामग्री बरामद की गई है जो कि सीमा पार करने की कोशिश आतंक फैलाने की नीयत से कर रहा था. 

इस मामले में श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसवी ने बताया कि पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला थ और उसके आधार पर सुरक्षाबलों ने 25/26 की रात इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.

अब सस्ते और ज्यादा क्षमतावान Rocket बनाएगा ISRO, अंतरिक्ष में बढ़ेगा भारत का कद

वहीं ऑपरेशन के दौरान इंफिल्ट्रेशन ग्रिड पर तैनात सतर्क जवानों ने एलओसी के करीब अग्रिम क्षेत्र में अपनी तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो में से एक आतंकवादी को मार गिराया जब कि दूसरा भाग निकला. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

jammu kashmir security forces indian army