डीएनए हिंदी: जम्मू में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो गए हैं. दो अलग-अलग जगहों पर हुए बम धमाकों से जम्मू एक बार फिर दहल गया है. शनिवार को हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए हैं. ADG मुकेश सिंह ने कहा है कि धमाके के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. विस्फोट जम्मू शहर के नरवाल इलाके में हुए हैं.
पुलिस ने कहा है, 'पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.' .जम्मू भी बीते कुछ दिनों से अशांत है. वहां लगातार आतंकी सक्रिय हो रहे हैं. जम्मू के शांत माने जाने वाले क्षेत्रों में भी टारगेट किलिंग का दौर लौट आया है.
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट हुआ प्लेन, 247 लोग हैं सवार
फिर दहशतगर्दों के साए में है कश्मीर
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के घर में विस्फोट हुआ था. सुरनकोट के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने खुद हादसे के बारे में जानकारी दी है. घटना शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई थी.
लसाना गांव में उनके घर के कई कमरों की छत में छर्रे फैले. हमले में उनका परिवार बाल-बाल बचा है. घटना स्थल पर एक 12 बोर की बंदूक के खाली कारतूस मिले थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.