Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मास्टर प्लान तैयार है. घाटी में बीजेपी सरकार बनाने के लिए सभी पैरते आजमा रही है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों कि पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने मुस्लिम कार्ड खेला है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में 8 सीटों पर मु्स्लिम प्रत्याशी उतारे गए हैं.
दरअसल सोमवार को भाजपा ने पहले चरण की कुल 24 विधानसभा सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, पहली लिस्ट में जारी 15 सीटों में से 8 सीटे मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम रही है. भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में बड़ा सियासी दांव चलते हुए सरकार बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
पहले चरण के लिए भाजपा ने उम्मीदरों की सूची जारी करते हुए मुस्लिम प्रत्याशी पर भरोसा जताया है. भाजपा मुस्लिम वोटर्स की मदद से यहां कमल खिलाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव में कश्मीर रीजन की किसी सीट पर भाजपा की तरफ से उम्मीदवार नहीं उतारें गए थे.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले, जानें उनके नाम
गौर करने वाली बात ये है कि BJP ने सुबह 10 बजे पहले जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन बाद में इस लिस्ट को वापस ले लिया था. इसके बाद अब बीजेपी ने पहले चरण की कुल 24 विधानसभा सीटों में से 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है और 8 सीट पर अभी टिकट का ऐलान नहीं किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.