Jammu में आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, सेना ने बनाई ये खास रणनीति

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jul 20, 2024, 09:05 AM IST

आतंकियों (Terrorist) ने पिछले कुछ दिनों में जम्मू (Jammu) के कई इलाकों को अपना निशाना बनाया है. अब भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का प्लान तैयार कर लिया है. जम्मू इलाके में घुसपैठ कर चुके आतंकियों से निपटने के लिए इलाके में 500 पैरा कमांडो तैनात किए गए हैं.

आतंकियों (Terrorist) ने पिछले कुछ दिनों में जम्मू (Jammu) के कई इलाकों पर हमला किया. इस हमले में कई जवानों (Soldiers) की जान चली गई. आतंकियों ने करीब एक दशक बाद कश्मीर की घाटी की बजाए जम्मू के पहाड़ी इलाकों में हमले किए हैं. अब इन आतंकियों से निपटने के लिए सेना के जवानों ने फुल प्रूफ प्लाान तैयार कर लिया है. घुसपैठियों को सबक सिखाने के लिए जवानों ने इलाके में सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है और इलाके में 500 पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं. 

500 पैरा कमांडो तैनात 
भारतीय सेना अब आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. सेना जम्मू क्षेत्र में अपने सैनिकों को फिर से तैनात कर रही है. भारतीय सेना ने इस क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश के लिए लगभग 500 पैरा कमांडो तैनात किए हैं. बता दें कि जम्मू क्षेत्र में सक्रिय सभी आतंकवादी ज्यादातर पाकिस्तानी हैं जो अपने स्थानीय गाइड और सपोर्ट सिस्टम के साथ काम कर रहे हैं. ये आतंकी जम्मू क्षेत्र में फिर से आतंकवाद को खड़ा करना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें-UP में BJP-RSS की बैठक रद्द, CM और डिप्टी सीएम को होना था शामिल, जानिए कब होगी मुलाकात


छोटे-छोटे ग्रुप में फैले हैं आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों वाले छोटे-छोटे ग्रुप में 50 से 55 आतंकवादी स्थानीय लोगों की मदद से काम कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयासों से निपटने के लिए भारतीय सेना क्षेत्र में अपनी खुफिया और काउंटर टेरर ग्रिड को मजबूत कर रही है. अब क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों की जांच की जा रही है, जिसमें काउंटर टेररिस्ट ग्रिड के दूसरे स्तर को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.