'PM Modi की लोकप्रियता कम हुई है', प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, राहुल गांधी के लिए कही ये बात

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 01, 2024, 08:54 AM IST

प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा है कि 'राहुल गांधी पिछले दो सालों से खूब मेहनत कर रहे हैं, और इसका असर कांग्रेस पर पड़ा है. पार्टी की स्थिति में बेहतरी दर्ज हुई है.'

प्रशांत किशोर इन दिनों सुर्खियों में छाए रहते हैं. वो जन सुराज के संस्थापक हैं. उनका नाम आए दिन उनकी बयानों की वजह से चर्चाओं के केंद्र में बना रहता हैं. एक बार फिर से उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपना हालिया बयान पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदर्भ में दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि 'राहुल गांधी पिछले दो सालों से खूब मेहनत कर रहे हैं, और इसका असर कांग्रेस पर पड़ा है. पार्टी की स्थिति में बेहतरी दर्ज हुई है.'

पीएम मोदी को लेकर कही ये बातें
साथ ही उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ समय से पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले के मुकाबले कम हुई है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि चीजें यदि इसी तरह से रही हैं तो साफ तौर पर 2014 और 2019 चुनावों के बाद पीएम मोदी के चाहने वालों का उनसे मोहभंग हुआ होगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि तीसरे टर्म में पीएम मोदी की ताकत पहले से कम हुई है.

कांग्रेस और इंदिरा गांधी को लेकर क्या बोले पीके?
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने 1977 में इंदिरा गांधी के प्रदर्शन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 'इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी को 1977 के जनरल इलेक्शन में एक बड़ी शिकस्त मिली थी, उस वक्त उनकी पार्टी को महज 154 सीटें हासिल हुई थी.' उन्होंने इसको लेकर आगे बताया कि '2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी और इनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस वक्त कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 99 सीटों से संतोष करना पड़ा था.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.