Jayant Chaudhary Joins NDA: यूपी में INDIA गठबंधन को झटका, NDA में शामिल हुए जयंत चौधरी  

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 12, 2024, 07:19 PM IST

Jayant Chaudhary Joins NDA

INDIA Alliance In UP: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है. 

किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न (Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna) देने की घोषणा के बाद से शुरू हुआ अटकलों का दौर आज खत्म हो गया है. जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को झटका देते हुए एनडीए (NDA) में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने संसद में ही कहा था कि अब मैं सरकार की आलोचना नहीं कर सकता हूं. एनडीए में शामिल होने के फैसले का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले में कार्यकर्ता और पार्टी के विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि परिस्थितियां ऐसी थीं कि उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. 

इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) और विपक्षी एकता के दावे लोकसभा चुनाव से पहले ही पूरी तरह से ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब और दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की पुष्टि कर दी है. कांग्रेस के कई बड़े नेता, जैसे कि मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण भी पार्टी से अलग हो चुके हैं. अब जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन कमजोर हो चुका है. बीएसपी ने पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें: कौन है Tejashwi Yadavको धोखा देने वाला MLA 'छोटा चेतन' जिसने किया खेल!

पश्चिमी यूपी में मजबूत होगी बीजेपी 
जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल का खास तौर पर पश्चिमी यूपी के क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर उत्तर प्रदेश के किसानों को भावनात्मक तौर पर जोड़ने की कोशिश की है. अब जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल हो जाने के बाद इंडिया गठबंधन के लिए आगे की राह और मुश्किल होने वाली है. इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में आरएलडी और समाजवादी पार्टी ने साथ में चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने पर बोले अशोक चव्हाण, 'हर चीज की वजह बताई नहीं जाती' 

बीजेपी से हाथ मिलाने के पहले ही दे दिए थे संकेत 
बीजेपी से हाथ मिलाने के संकेत जयंत चौधरी ने पहले ही दे दिए थे. उन्होंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर खास तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया था. उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. देश के किसान नेता को यह सर्वोच्च सम्मान मिला है. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और खास तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उस वक्त उनसे एनडीए में जाने पर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि अब मैं किस मुंह से इनकार कर सकता हूं? 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.