डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. मणिपुर के विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद शनिवार को नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा है कि यह क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सभी विपक्ष एकजुट हो जाता है 2024 का परिणाम बहुत अच्छा होगा.
नीतीश कुमार से जब मणिपुर में जदयू के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है. यह क्या कृत्य हो रहा है. यह पहली बार हो रहा है.
पत्रकार से क्यूं बोले KCR- ‘आपसे ज्यादा मैं होशियार हूं’, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
नीतीश का सवाल, क्यों साथ छोड़ रहे हैं विधायक?
नीतीश कुमार ने कहा कि जब वह एनडीए से अलग हुए तो मणिपुर के सभी छह विधायक आए और उनसे मिले, उन्हें आश्वासन दिया कि वे जदयू के साथ हैं. उन्होंने कहा कि विधायक पार्टियों से नाता क्यों तोड़ रहे हैं.
मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे ने जबरन उड़वाया प्लेन! देवघर एयरपोर्ट पर हंगामे के बाद FIR दर्ज
'जनता देख रही है बीजेपी क्या कर रही है'
नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा, जरा सोचिए क्या हो रहा है. वे अन्य पार्टियों से जीतने वाले विधायकों को कैसे तोड़ रहे हैं? उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि बीजेपी क्या कर रही है.
JDU ने पोस्टरों से कर दिया ऐलान- 'देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'
2024 के चुनाव में एकजुट होगा विपक्ष!
नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होगा, तो परिणाम बहुत अच्छा होगा. नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ दिया है और उनके नेतृत्व में बिहार में गठबंधन की सरकार चल रही है. इस बीच, जदयू नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार बता रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.