JEE Mains 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2025 (IIT-JEE Mains 2025) जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए JEE परीक्षा पास करना जरूरी होता है. छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
एनटीए जेईई परीक्षा की परीक्षा दो चरणों में लेता है. पहला JEE Mains और दूसरा जेईई एडवांस्ड. जेईई मेन्स सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह एग्जाम इस साल दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. पहले सेशन की परीक्षा जनवरी-फरवरी और दूसरे सेशन की अप्रैल में होगी.
जेईई मेन्स जनवरी 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. छात्र अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 22 नवंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस साल गणित विषय से 12वीं परीक्षा देने वाले छात्र और पिछले साल 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा सेशन 1 और सेशन 2 में शामिल हो सकते हैं. जेईई मेन्स जनवरी सेशन का रिजल्ट फरवरी 2025 में जारी किया जा सकता है.
JEE Mains 2025 Session-1 के लिए कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले NTA जेईई मेन्स की आधिकारिक वेब साइट jeemain.nta.nic.in जाएं.
- होम पेज पर 'Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session-1 का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- इसमें जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर क्रिएट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- फीस जमा करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर अपने पस रख लें.
- JEE Mains 2025 पैटर्न बदला
एनडीए ने इस बार जेईई मेन्स परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए ऑप्शनल क्वेश्चन (Optional Question) को हटा दिया है. सेक्शन बी में प्रति विषय के केवल 5 प्रश्न होंगे. इससे पहले कोरोना के चलते 2021 से जेईई मेन्स में कुल 10 क्वेश्चन पूछे जाते थे, जिनमें से किन्हीं 5 को हल करना होता था. अब 2025 जेईई मेन्स से पुराने पैटर्न का पालन करना होगा. जहां फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथ्स में प्रत्येक में 25 सवाल होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.