डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. ओखलकांडा ब्लॉक में छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर एक जीप गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को मुताबिक जिस खाई में जीप गिरी उसकी गहराई 500 मीटर से भी ज्यादा था.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त जीप में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. ग्रामीणों ने दो लोगों का रेस्क्यू किया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. ग्रामीणों के अनुसार हादसे में कई लोग जान गंवा बैठे हैं. दुर्घटना की सूचना नवीन नाम के पीआरडी जवान ने दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है.
वाहन से नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर
दरअसल, शुक्रवार सुबह ये जीप सवारियों को लेकर जा रही थी. छीड़ाखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर जीप का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. इससे जीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. उसमें सवार यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी हादसे की सूचना दी. जिसके बाद गांव के लोगों ने खुद आनन-फानन में रेस्क्यू कार्य शुरू किया.
ये भी पढ़ें- न डिग्री न एक्सपीरियंस, फिर कैसे बने सर्जन, जानें दिल्ली के 4 फर्जी डॉक्टरों की Inside Story
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे ये सड़क हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि एक जीप खाई में गिर गई. ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दो घायलों को ग्रामीण रेस्क्यू कर सड़क पर लाए. स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि जीप के खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हो सकती है.
डोडा में 36 लोगों की मौत
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई जा गिरी थी. इस हादसे में 36 लोगों के हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक,बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी. इस घटना का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें लोग बुरी तरह घायल नजर आ रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.