डीएनए हिंदी: जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) को प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट कर लिया है. केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले ईडी (ED) ने उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया है और अब शनिवार को उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. 74 वर्षीय गोयल से मुंबई में ईडी ने शुक्रवार को लंबे समय तक पूछताछ की थी. बता दें कि यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस साल मई में एक एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद पूछताछ हुई और शुक्रवार को देर रात उनकी गिरफ्तारी हुई है. मुंबई में ईडी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद गोयल को मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत हिरासत में ले लिया गया है.
सीबीआई ने दर्ज की थी एफआई जिसके बाद हुई गिरफ्तारी
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया था कि 23 नवंबर 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अज्ञात लोगों आपराधिक षडयंत्र और विश्वासघात का आरोप लगाया था. इनकी धोखाधड़ी की वजह से केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस शिकायत के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए गोयल को दो बार बुलाया था लेकिन इसके बावजूद भी वह पेश नहीं हुए थे.
यह भी पढ़ें: 12 साल की बच्ची को फ्राई पैन से पीटा, सिगरेट से जलाए प्राइवेट पार्ट्स
नरेश गोयल पर विदेशी कंपनियों में पैसे लगाने का आरोप
बता दें कि लगभग 25 साल के ऑपरेशन के बाद अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज बंद हो गई थी. भारी कर्जे में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अपने ऑपरेशन बंद कर दिया था. कंपनी के एमडी नरेश गोयल पर विदेशी कंपनियों में पैसे लगाने और हैवन देशों में गलत ढंग से निवेश का आरोप है. अब तक की जांच में टीम को कई अहम सुराग मिले हैं और आरोप है कि गोयल ने टैक्स बचाने के लिए कई शेल कंपनियों में निवेश किया है और बहुत सारी विदेशी कंपनियों में गलत ढंग से पैसों का लेनदेन किया है.
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर की तरह नेपाल के रास्ते भारत आया पाकिस्तानी दबोचा, पूछताछ में मिली ये बड़ी जानकारी
कैशियर से जिंदगी शुरू कर बनाया करोड़ों का कारोबार
जेट एयरवेज के एमडी नरेश गोयल की कहानी फर्श से अर्श पर पहुंचने की है. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले गोयल ने शुरुआती पढ़ाई एक सरकारी स्कूल से की थी. कम उम्र में पिता की मौत होने के बाद परिवार को अपना घर तक बेचना पड़ा था. गोयल ने मामा के घर रहकर बाकी पढ़ाई की और मामा की ही फैक्ट्री में कैशियर से करियर शुरू किया था. हालाकिं मेहनत और महत्वाकांक्षा के दम पर जल्द ही उन्होंने तरक्की की और बड़े कारोबारी बन गए. हालांकि अब वह अरेस्ट हो चुके हैं और देखना है कि इस मुश्किल से कैसे बाहर निकलते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.