Lok Sabha Elections 2024: Jhansi में बीजेपी जीत की हैट्रिक बनाने को तैयार, कांग्रेस सीट वापसी की कोशिश में

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: May 16, 2024, 01:43 PM IST

पिछले 10 बरस से यह सीट बीजेपी के पाले में है.

Jhansi LS Polls: बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद लल्‍लू सिंह पर भरोसा जताया है. यहां से सपा ने अवधेश प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि बसपा की ओर से सच्चिदानंद पांडेय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 के आम चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के तत्कालीन सांसद लल्लू सिंह की जीत हुई थी.

झांसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां अब तक हुए 17 आम चुनावों में कांग्रेस को 8 बार जीत मिली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 6 बार. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी का अब तक खाता नहीं खुला है. बीते 10 बरस से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में अपने मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा पर फिर से भरोसा जताया है. INDI गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद प्रदीप जैन को मैदान में उतारा है, जबकि बीएसपी ने एडवोकेट राकेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए 20 मई 2024 को मतदान होना है. 

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Faizabad में रामजी करेंगे किसका बेड़ा पार, देखें सियासी गणित

2019 के आम चुनाव में झांसी लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के अनुराग शर्मा ने जीती थी. उन्हें कुल 809272 वोट मिले थे. इस चुनाव में अनुराग शर्मा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह रहे थे. श्याम सुंदर को कुल 443589 वोट मिले थे. इस तरह 365683 वोटों के अंतर से यह सीट बीजेपी के अनुराग शर्मा ने जीत ली थी. 2019 के चुनाव में झांसी संसदीय क्षेत्र में कुल 2040739 मतदाता थे. इस में महिला मतदाताओं की संख्या 960595 थी जबकि पुरुष मतदाता 1080079 थे.


इसे भी पढ़ें : वायरल अश्लील सीडी क्या रोक पाएगी Barabanki में बीजेपी की जीत का रथ?


झांसी संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की कुल 5 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - झांसी नगर, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर और महरौनी हैं. इस सीट पर अनुसूचित जाति की आबादी 24 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 2.27 फीसदी है. इसके अलावा यादव और ब्राह्मण मतदाता भी काफी निर्णायक भूमिका में हैं. यहां मुस्लिम 9 फीसदी, सिख 2 फीसदी और जैन धर्म के 3 फीसदी मतदाता हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.