झांसी अग्निकांड : 'एक ओर बच्चे जलकर मर गए, दूसरी ओर डिप्टी CM के स्वागत के लिए रंगाई-पुताई शुरु हो गई...' भड़की कांग्रेस

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 16, 2024, 04:49 PM IST

झांसी में स्थति महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में भीषण आग की घटना हुई. इस आग घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इस मामले पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.

झांसी में स्थति महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में भीषण आग की घटना हुई. इस आग घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. घटना इतनी भयानक थी कि प्रशासन को संभलने का मौका तक नहीं मिला. अब इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि एक तरफ हादसे से परिजन परेशान थे दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के स्वागत के लिए अस्पताल में परिसर में रंगाई-पुताई और सड़क पर चूना डालने का काम किया जाने लगा. यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. 

कांग्रेस ने इस कृत्य को बताया शर्मनाक!
कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'JP सरकार की संवेदनहीनता देखिए. एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे.  दूसरी तरफ, डिप्टी CM के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था. परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फैली हुई थी, जो डिप्टी CM के आने से पहले ही साफ की गई. ये सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. बच्चे जलकर मर रहे हैं और ये सरकार चेहरा चमकाने में लगी है. शर्मनाक!'


यह भी पढ़ें - Jhansi Medical College: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 45 को बचाया गया


 

क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आरोपों पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा- ''मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले कोई व्यक्ति सड़क के किनारे चूना डाल रहा रहा था, यह करना बिलकुल सही नहीं हैं. मैं जिलाधिकारी को निर्देश देता हूं कि उस व्यक्ति को चिह्रित करें जिसने चूना डलवाया और कार्रवाई करें.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.