झांसी में स्थति महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में भीषण आग की घटना हुई है. इस आग घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे की ओर से बताया गया कि 'जिस वार्ड में आग की घटना हुई है, वहां 55 नवजात भर्ती थे. इनमें से झुलसने और दम घुटने 10 की मौत हो गई, वहीं 45 नवजात को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.'
सीएम योगी ने 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा
घटनास्थल पर जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित हैं. इस घटना को लेकर झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार की ओर से बताया गया कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भी लग सकती है. इस आग की घटना को लेकर जांच जारी है. सीएम योगी की ओर से बचाव कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीएम योगी की तरफ से झांसी कमिश्नर और DIG को इस आग की घटना को लेकर 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: जामिया यूनिवर्सिटी में धर्म, जाति, लिंग के आधार पर छात्रों के साथ भेदभाव! रिपोर्ट के दावों पर क्या है प्रशासन का रुख
दृदय विदारक है ये घटना
झांसी मोडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में हुई इस आगलगी की घटना के बाद नवजात शिशुओं के परिवार के लोग अपने बच्चों और उनके जले हुए अवशेषों के साथ दौड़ रहे थे. ये सारे दृश्य दृदय विदारक थे. चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.