पुलिस बूट से कुचलकर नवजात की मौत, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 6 के खिलाफ FIR

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 23, 2023, 10:59 AM IST

झारखंड पुलिस.

नवजात की मौत के सिलसिले में कुल 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं.

डीएनए हिंदी: झारखंड के गिरिडीह जिले में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के जूतों से कुचलकर एक नवजात शिशु की मौत हो गई है. मौत पर राज्य में हंगामा बरपा है. मौत के इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनमें से पांच को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि चार दिन के शिशु की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 'तिल्ली (स्प्लीन) के फटने' का जिक्र हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही FIR दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- Thyroid Symptoms: आंखों में सूजन और जोड़ों में रहता है दर्द तो तुरंत करा लें टेस्ट, इस लाइलाज बीमारी के हो सकते हैं लक्षण

5 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गिरिडीह के देवरी पुलिस थाने में दो अधिकारियों संगम पाठक और एसके मंडल समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनमें से पांच को निलंबित कर दिया गया है.'

कब की है घटना?

यह घटना देवरी पुलिस थाने के अंतर्गत कोशोडिंघी गांव में बुधवार को हुई, जब पुलिसकर्मी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए एक घर में गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.