झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में लागि हुई है.हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान से सियासत गर्मा गई है. मीर ने बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में घोषणा की कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो एक दिसंबर से झारखंड के सभी लोगों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सिलेंडर वितरण में किसी की जाति या धर्म नहीं देखा जाएगा, चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो या घुसपैठिया.
450 रुपये में सिलेंडर गैस
मीर के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे घुसपैठियों को संरक्षण देने की साजिश करार दिया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस झारखंड में घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात कर रही है. जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन असल में घुसपैठियों के संरक्षक हैं और उनके लिए अवैध कागजात बनाते हैं. ऐसे नेताओं के कारण झारखंड का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.'
सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास
झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीर के बयान को झारखंड की जनता, विशेषकर आदिवासी और मूलवासी समाज के खिलाफ बताया है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस खुलेआम बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाभकारी योजनाओं का वादा कर रही है. सत्ता में आने पर ये लोग झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों का हक छीनकर घुसपैठियों को देंगे.'
यह भी पढ़ें : Jharkhand Election 2024: चुनाव के नतीजे बदल सकती हैं संथाल और कोयलांचल की 34 सीटें, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर
ये राहुल गांधी की भाषा है
इस बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी और इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा से जोड़ते हुए कहा, 'यह राहुल गांधी की भाषा है, जो गुलाम अहमद मीर झारखंड में दोहरा रहे हैं. सत्ता में रहकर कांग्रेस झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और अब उन्हें सुविधाएं देने का वादा कर रही है. बहरहाल, दूसरे चरण के मतदान से पहले इस बयान ने झारखंड की राजनीति में गर्मी ला दी है. कांग्रेस ने इसे सबको जोड़ने की पहल बताया, जबकि बीजेपी इसे जनता को विभाजित करने का प्रयास करार दे रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.