Jharkhand Elections 2024: पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए 'बंटेंग तो कटेंगे' का नारा दिया गया था. इस नारे के ऊपर देश भर में खूब सियासत हो रही है. यहां बीजेपी की ओर से इस नारे के समर्थन में कई बयान आ चुके हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार इस नारे को लेकर बीजेपी पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. हालांकि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में शामिल एनसीपी के नेता अजीत पवार की ओर से भी इस नारे का विरोध किया गया है. अब बीजेपी के इस नारे के खिलाफ कांग्रेस ने भी नया नारा दे दिया है. कांग्रेस का नारा है कि' डर गए तो मर गए'.
'डर गए तो मर गए'
झारखंड में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सियासी गलियारों में एक नया नारा उछाल दिया. उन्होंने कहा कि 'डर गए तो मर गए'. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक उनका निशाना बीजेपी को लेकर है, जिसमें वो जनता को बताना चाहते हैं कि बीजेपी वाले आपको डराना चाहते हैं, लेकिन आपको डरना नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'नमाज को लेकर छुट्टी तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्यों नहीं', झारखंड सरकार पर बरसे असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा
हेलिकॉप्टर सियासत को लेकर बीजेपी पर लगाया आरोप
दरअसल खड़गे झारखंड के जामताड़ा में जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वो लोग कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, मेरा कहना है कि डर गए तो मर गए.' आगे उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की ओर से हमरे लिए दिक्कत पैदा की जा रही है कल पीएम की ओर से विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की उड़ान में देरी उत्पन्न की गई. वहीं आज की बात करें तो अमित शाह की वजह से मेरा हेलिकॉप्टर समय पर नहीं उड़ सका.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.