JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का साथ दे रहे हैं, जमशेदपुर में PM Modi ने ऐसा क्यों कहा?

Written By सुमित तिवारी | Updated: Sep 15, 2024, 04:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जमशेदपुर में रैली के दौरान बड़ा बयान दिया. PM Modi ने JMM सरकार को घेरते हुए कहा है कि 'JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का साथ दे रहे हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड दौरे पर हैं. PM Modi ने राज्य को 6 नई वंदे भारत समेत कई बड़ी सौगातें दी हैं. वहीं जमशेदपुर में जनता को संबोधित करते हुए JMM सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है. JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का साथ दे रहे हैं. धीरे-धीरे घुसपैठिएं JMM को अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. 
 

पीएम मोदी ने झारखंड वासियों को करमा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि 'क्रांति और बलिदानों की ये धरती, भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की ये धरती... मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं. मुझे करमा पूजा के अवसर के बीच यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 

उन्होंने आगे कहा कि 'करमा पूजा के अवसर पर मुझे झारखंड के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाएं देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं. ये मेरे लिए किसी अवसर से कम नहीं है.' दूसरी तरफ पीएम मोदी और चंपाई सोरेन आज पहली बार मंच साझा कर रहे हैं. बता दें कि चंपाई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए थे. 

पीएम मोदी ने चंपाई सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि 'आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है... क्या चंपाई सोरेन जी आदिवासी नहीं थे? क्या वह एक गरीब परिवार से नहीं आते थे? लेकिन जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया, जिस तरह मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्जाने के लिए उन्हें अपमानित करके हटाया गया, उससे हर गरीब आदिवासी के दिल को गहरी चोट पहुंची है.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'झामुमो ने पेट्रोल-डीजल देने की योजना का वादा किया था. आप में से किसी को पेट्रोल डीजल मिल रहा है क्या? नहीं मिल रहा ना? क्योंकि यह योजना भी झूठा दिलासा था. अभी ये महिलाओं को पैसे देने के नाम पर गरीबों को फंसाने के लिए नए-नए तिकड़म लग रहे हैं. इसलिए इन धोखेबाजों को सरकार से बाहर निकालना है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.