'शेख हसीना को शरण देते हैं और बात करते हैं बांग्लादेशी घुसपैठियों की', हेमंत सोरेन ने अमित शाह पर किया पलटवार

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 04, 2024, 08:11 AM IST

Jharkhand CM Hemant Soren

हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर बांग्लादेश को सुविधाएं प्रदान करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि बीजेपी नेताओं के मन में बांग्लादेश के संबंध में दोहरा मानदंड हैं.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही हफ्ते रह गए हैं. सभी पार्टियों की ओर से इसे लोकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. बड़े-बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. बयानबाजियों का सिलसिला लगातार अपने चरम पर है. इसी क्रम में अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर झारखंड की वर्तमान सरकार और मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन को घेरा था. उनका कहना था कि वर्तमान सरकार के दैरान राज्य में घुसपैठियों की संख्या बढ़ी है. इस मुद्दे को लेकर हेमंत सोरेन की तरफ से पलटवार करते हुए अमित शाह और केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है.

'शेख हसीना को क्यों दिया गया सरण?'
हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर बांग्लादेश को सुविधाएं प्रदान करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि बीजेपी नेताओं के मन में बांग्लादेश के संबंध में दोहरा मानदंड हैं. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के वहां की सरकार से बेदखल होने के बाद भारत में पनाह क्यों दी गई. शेख हसीना को भारत में मिले शरण को लेकर उन्होंने जमकर केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार को घेरा.


ये भी पढ़ें: Bihar Viral Video: ऐसा क्या हो गया, जो सीएम Nitish Kumar ने Patna में भरे मंच पर छू लिए इस BJP नेता के पैर


केंद्र सरकार पर उठाए ये सवाल
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि पीएम मोदी जब शपथ ले रहे थे तो उन्होंने संविधान का साक्षी माना. साथ ही उनकी ओर से कहा गया कि 'देश संविधान के हिसाब से चलेगा, सभी तबके को बराबर हक दिया जाएगा. फिर मैं जानना चाहता हूं कि बांग्लादेश के संग किसी खीस प्रकार का सिस्टम है?  आप लोगों ने शेख हसीना के हेलीकॉप्टर को यहां क्यों लैंड होने दिया, उन्हें आपने किस आधार पर यहां आने की अनुमति दी, और शरण दिया.' आगे उन्होंने केंद्र सरकार पर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करने के भी आरोप लगाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.