'नमाज को लेकर छुट्टी तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए क्यों नहीं', झारखंड सरकार पर बरसे असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 16, 2024, 03:03 PM IST

Jharkhand election 2024: स्कूलों में दी जा रही शुक्रवार की छुट्टी को लेकर सियासी घमासान छाया हुआ है. असम के सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे को लेकर झारखंड की जेएमएम सरकार को जमकर घेरा है. 

Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही हैं. राज्य में अब दूसरे चरण को लेकर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जमकर रैलियां और रोडशोज किए जा रहे हैं. साथ ही बयानबाजियों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच स्कूलों में दी जा रही शुक्रवार की छुट्टी को लेकर जमकर सियासत हो रही है. इस संदर्भ में असम के सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड की जेएमएम सरकार को जमकर घेरा है. 

असम के सीएम ने क्या सब कहा?
हिमंत बिस्वा सरमा की तरफ से प्रश्न उठाया गया कि 'यदि स्कूलों में नमाज अदा करने के शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है तो हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर मंगलवाल को क्यों नहीं छुट्टी दी जा रही है?' हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से ये बयान झारखंड में पार्टी के लिए की जा रही एक रैली के दैरान दिया गया है. उन्हें पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी बनाया है. 


ये भी पढ़ें-Jhansi Fire: 'हमारा बच्चा कहां गया', आग बुझने के बाद भी धधकता रहा अस्पताल, जिगर के टुकड़े से बिछड़कर बिलखती दिखी मां


'हम हिंदू सांप्रदायिक सोच के नहीं हैं'
हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से आगे कहा गया कि 'मैं हेमंत सोरेन से सवाल करता हूं कि यदि आप उनके लिए शुक्रवार के दिन छुट्टी प्रदान कर सकते हैं, तो हमारे बच्चों को भी मंगलवार को छुट्टी दीजिए.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'हम हिंदू सांप्रदायिक सोच के नहीं हैं, संविधान बनाने के समय सभी हिंदू मौजूद थे. हम ये मांग कर सकते थे कि देशभर में मंगलवार को स्कूल बंद रखा जाए, परंतु हमने ऐसा नहीं किया. हमने अपने दिल को बड़ा करते हुए रविवार के दिन छुट्टी के लिए चुना. वहीं, अब इस राज्य में शुक्रवार के दिन स्कूल बंद होने लगे हैं.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.