झारखंड में स्पेन की महिला के साथ गैंगरेप का मामला राजनीति के गलियारों तक पहुंच गया है. विधानसभा में यह मामला विपक्षी बीजेपी विधायकों ने जोर-शोर से उठाया. दूसरी ओर दुमका पुलिस का कहना है कि महिला और उसके पति ने अपने साथ हुई बर्बरता के बारे में बताया, लेकिन भाषा की दिक्कत की वजह से हम ठीक से समझ नहीं पा रहे थे. पीड़िती स्पेनिश इंग्लिश में बोल रही थी, जो पुलिस अधिकारियों को समझ नहीं आ रही थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद पीड़ता के साथ बर्बरता की पुष्टि हुई है.
दुमका (Jharkhand) के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि हरदिया पुलिस 1-2 मार्च के दरम्यानी रात में पेट्रोलिंग कर रही थी. यहां दंपती सड़क पर उन्हें मिला. दोनों ने स्पेनिश और इंग्लिश में कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी समझ नहीं पा रहे थे. उनकी हालत देखते हुए उन्हें तत्काल सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने वहां महिला के साथ गैंगरेप की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: पति के साथ घूमने निकली स्पेन की महिला से गैंगरेप, विधानसभा में उठा मुद्दा
पीड़िता ने 7 लोगों के अपराध में शामिल होने का किया है जिक्र
दुमका एसपी ने कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हमने 3 लोगों को अरेस्ट किया है और तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पीड़िता ने 7 लोगों के शामिल होने की बात की है. बाकी 4 आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी दल का गठन किया गया है. दुमका के एसपी खुद जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि डीआईजी भी मामले पर नजर बनाए हैं. महिला को सरैयाहाट अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात है.
यह भी पढ़ें: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत, आतंकियों को देता था ट्रेनिंग
BJP ने इस घटना को राज्य के लिए बताया कलंक
स्पेन की महिला के साथ हुई इस बर्बरता पर प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल आ गया है. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश को कलंकित करने वाली है. बता दें कि यह घटना उसी दिन हुई जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर थे. उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.