ED के सामने पेश नहीं हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, कहा- समन न भेजें, गिरफ्तार करें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2022, 04:08 PM IST

Jharkhand Chief Minister Hemant Soren. (File Photo)

अवैध खनन केस में ED के सामने हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियों से डर नहीं लगता है.

डीएनए हिंदी: अवैध खनन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने नजरअंदाज कर दिया है. मुख्यमंत्री ने एक जनसभा के दौरान कहा कि अगर मैंने अपराध किया है तो मुझे जां एजेंसी समन भेजने की जगह सीधे गिरफ्तार करें. 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन पर पेश होने से इनकार किया. वह जनजातीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर चले गए.

हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल कर रही है. मैं ईडी, सीबीआई से नहीं डरता हूं.

Mining Scam: पंकज मिश्रा के घर से मिली हेमंत सोरेन की पासबुक और चेकबुक, अब जाएगी कुर्सी?

11 बजे ED ने रांची ऑफिस में किया था तलब

ईडी ने सोरेन को जांच में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे अपने रांची कार्यालय में बुलाया था. ED ने पूछताछ से पहले झारखंड पुलिस आयुक्त को उचित सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए एक पत्र भी लिखा था. 

क्यों मुश्किल में फंसे हैं हेमंत सोरेन?

ED ने झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. एजेंसी PMLA के तहत सोरेन से पूछताछ के साथ ही उनका बयान दर्ज करना चाहती है. 

ED का नोटिस मिलने के बाद Hemant Soren का बड़ा आरोप, आदिवासी कार्ड खेलकर बताया अपने खिलाफ साजिश

क्या है जांच एजेंसी का दावा?

ED ने दावा किया है कि राज्य में अवैध खनन के अपराध से अर्जित धन का पता लगा लिया है जो अब तक 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ईडी ने अवैध खनन और जबरन वसूली की कथित घटनाओं से जुड़े मामले में 8 जुलाई को कुल 19 परिसरों पर छापा मारा था, जिसके बाद मामले की जांच आरंभ हुई. इन जगहों में झारखंड में साहिबगंज, बरहैट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा शामिल हैं. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.