हाथियों ने मचाया तांडव, 24 घंटे में 5 को उतारा मौत के घाट, गजराज के आने से दहशत में लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2023, 07:50 PM IST

elephant

Jharkhand News: झारखंड के भंडरा में हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला. गजराज के खौफ से लोग घरों से निकले से डर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: झारखंड के लोहरदगा में जंगलों में भटके हाथियों (Elephants) का आतंक थम नहीं रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में हाथी के कुचलने से तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि रविवार की शाम कुडु थाना क्षेत्र में हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई थी. 5 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

लोहरदगा के संभागीय वन अधिकारी (DFO) अरविंद कुमार ने बताया, ‘कुडु में रविवार शाम एक हाथी के कुचलने से 50 साल की महिला की मौत हो गई. सोमवार सुबह भंडरा में 30 से 65 साल उम्र के चार लोगों की हाथी के कुचलने से मौत हो गई.’ उन्होंने बताया कि भंडरा और कुडु में करीब 25 किलोमीटर का फासला है. ऐसे में संभव है कि सभी मौतें एक ही हाथी के कुचलने से हुई हों. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि की जानी है.’ 

ये भी पढ़ें- 'क्या रोहिणी न्यूड तस्वीरों पर बात करेंगी?', कर्नाटक में महिला  IPS और IAS के बीच बढ़ा टकराव

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  डीएफओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सोमवार को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल मुहैया करायी गई, जबकि प्रत्येक पीड़ित परिवार को सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3.75 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि भंडरा और कुडु इलाकों में हाथियों की नियमित रूप से आवाजाही नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- हिंदी फिल्मों जैसी कहानी, कोठे पर आने वाले लड़के को कॉलगर्ल से हुआ प्यार, फिर उठाया ऐसा कदम

उन्होंने बताया, ‘‘इसलिए, वहां के लोगों को हाथियों से निपटने की आदत नहीं है। वे उत्साह में हाथी के पास चले जाते हैं। लेकिन, हम लोगों को समझा-बुझा रहे हैं कि वे जानवरों को परेशान ना करें.

कर्नाटक में 2 की मौत
वहीं कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सोमवार तड़के एक जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रंजीता (21) और रमेश राय नायला (55) के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रंजीता पर उनके घर के पास हाथी ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह कदबा तालुक के रेन्जिलदी गांव स्थित पेराडका दुग्ध सोसाइटी में अपने काम पर जा रही थीं. उनकी चीख सुनकर बचाने पहुंची नायला पर भी हाथी ने हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल नायला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजीता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Jharkhand News Elephant