Jharkhand News: हेमंत सोरेन के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर ED की रेड, भाई समेत 20 लोगों के घर छापेमारी

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 14, 2024, 12:05 PM IST

झारखंड के पेय जल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री के भाई समेत 20 लोगों के घर रेड पड़ी है.

झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ED की टीम रेड करने पहुंची है. जानकारी के अनुसार, टीम 20 जगहों पर छोपेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार ये छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता से जुड़ी हुई है. ईडी की टीम मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी चल रही है. 

पेय जल स्वच्छता मंत्री के घर रेड 
झारखंड सरकार के पेय जल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर  और उनके भाई के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंत गई. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम एक साथ 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है. 


ये भी पढ़ें-Bahraich: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल की मौत से पूरे राज्य में मचा बवाल, जानिए एक मामूली विवाद ने कैसे लिया हिंसा का रूप


इस छापेमारी में एक IAS स्तर के अधिकारी के यहां भी रेड की खबर मिली है. जानकारी के अनुसार आईएएस का नाम मनीष रंजन है. छापेमारी वाले सभी लोकेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है. मामले की जांच जारी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.