झारखंड के युवाओं को इस कंडीशन पर मिलेंगे हर महीने 2000 रुपये, क्या है बीजेपी का बड़ा दावा, जान लें

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 08, 2024, 05:50 PM IST

झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. पार्टियां अपने-अपने स्तर पर युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में बीजेपी का कहना है कि वह झारखंड के युवाओं के खाते में हर महीने 2000 रुपये डालेगी, लेकिन इसकी एक कंडीशन है.

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. ऐसे में झारखंड में पहले चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से बड़े-बड़े वादे किए. शिवराज सिंह ने कहा है कि झारखंड के ग्रेजुएट्स को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने सत्तारूढ़ JMM सरकार भी हमला बोला. 

क्या है 2 हजार रुपये की कहानी 
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही स्नातक पास युवाओं के खाते में 2 साल तक 2000 रुपये हर महीने जमा किए जाएंगे ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और इतना ही नहीं, पहली कैबिनेट बैठक में सभी भर्तियां शुरू की जाएंगी. 2,87,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा.'

'थोड़ी तो शर्म कर भाई...'
इस मौके पर शिवराज सिंह ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि हर युवा को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दूंगी, पर किसी बच्चे को दिया क्या? कैसा झूठ बोलता है हेमंत, थोड़ी तो शर्म कर भाई. पांच लाख नौकरी देने की बात कही थी क्या दी नौकरी? हेमंत सरकार ना तो नौकरी दे पाई और न ही बेरोजगारी भत्ता. हेमंत सरकार ने झूठ बोला, लेकिन भाजपा जब सरकार में आएगी तो युवाओं को 2 हजार रुपये महीना देगी. 


यह भी पढ़ें - Jharkhand Assembly Election 2024: 'औरंगजेब जैसा आलमगीर' झारखंड में Hemant Soren और Congress पर जमकर बरसे Yogi Adityanath


राहुल गांधी ने कहा 'लव यू'
झारखंड चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से युवाओं को लुभा रही हैं. झारखंड चुनाव  के पहले चरण से पहले राहुल गांधी ने सिमडेगा में चुनावी संबोधन की शुरुआत लव यू के साथ की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है और हम संविधान को बचा रहे हैं. वे इसे समाप्त कर रहे हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं और भाजपा आपको वनवासी, जबिक संविधान में ये शब्द नहीं है. इस मौके पर राहुल गांधी ने एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और 400 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.