डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने DG (जेल) हेमंत लोहिया के हत्यारे यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. यासिर अहमद हेमंत लोहिया का नौकर था. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा रात भर चलाए गए एक सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
डीजी की हत्या से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- सोमवार देर रात जम्मू के बाहरी इलाके में जम्मू कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया के आवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी.
- आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
- हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की प्रारंभिक जांच में आतंकवाद का पहलू सामने नहीं आया है. उनके नौकर पर हत्या का आरोप है.
- हत्यारे ने लोहिया का गला काटने के लिए ‘केचप’ की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया. और बाद में शव जलाने की भी कोशिश की.
- अधिकारी के आवास पर मौजूद चौकीदारों ने उनके कमरे के अंदर आग लगी हुई देखी. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ना पड़ा.
- यह घटना ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
- डीजी की हत्या का आरोपी यासिर रामबन जिले के हल्ला-धंडरथ गांव का निवासी है.
- प्रारंभिक जांच से संकेत मिला कि लोहिया ने अपने पैर में तेल लगाया होगा, जिनमें सूजन दिखाई दे रही थी.
- यासिर करीब छह महीने से इस घर में काम कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला कि वह काफी उग्र मिजाज का व्यक्ति था और अवसाद में भी था.
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना स्थल से यासिर की डायरी भी बरामद की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.