J-K 'कश्मीर को नहीं बनने देंगे पाकिस्तान', गांदरबल आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने पाक को ललकारा

Written By राजा राम | Updated: Oct 21, 2024, 04:15 PM IST

गांदरबल जिले में हुए एक आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर सहित 7 लोगों की जान चली गई. इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा.

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए एक आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर सहित 7 लोगों की जान चली गई है. इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के हुक्मरानों पर निशाना साधते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है . बता दें महज कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्लाह के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ है. रविवार रात को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया. घटना के समय काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी अपने कैंप की ओर लौट रहे थे. इस हमले में एक स्थानीय डॉक्टर समेत 6 मजदूरों की मौत हो गई.

पाकिस्तान पर जमकर भड़के फारूक अब्दुल्ला
इस पूरी घटना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना को बहुत ही दर्दनाक बताया और कहा, गरीब मजदूरों को दरिंदों ने शहीद कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि, क्या वो समझते हैं कि इससे कश्मीर पाकिस्तान बनेगा? फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'हम पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहते हैं कि अगर वे भारत से दोस्ती चाहते हैं, तो इन आतंकवादी गतिविधियों को बंद करना होगा. कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा. हमें इज्जत से रहने और तरक्की करने दीजिए. कब तक हम मुश्किलों में रहेंगे?

यह भी पढ़ें : J&K: LG की मंजूरी, J&K को राज्य का दर्जा मिलना नहीं आसान, जानिए क्यों है रुकावटें!

पाकिस्तान को नसीहत 
उन्होंने पाकिस्तान के प्रति कटाक्ष करते हुए कहा, आपने 1947 से बेगुनाहों को मारा. जब 75 साल में पाकिस्तान नहीं बना, तो अब कैसे बनेगा? अल्लाह के वास्ते अपने मुल्क की तरफ देखिए और हमें अपने खुदा के पास छोड़ दीजिए. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने यहां गरीबी दूर करना चाहते हैं और इसी तरह ये सब चलता रहा तो हम लोग कैसे आगे बढ़ सकते हैं.

हमले की जांच
इस हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी मामले की जांच के लिए गांदरबल पहुंचने वाली है. चश्मदीदों के अनुसार, जब कर्मचारी मेस में खाना खा रहे थे, तभी तीन आतंकियों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दो गाड़ी भी जलकर खाक हो गई. घायल श्रमिकों को इलाज के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में भर्ती कराया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.