'BJP के इशारों पर नाच रहा चुनाव आयोग' झारखंड चुनाव की घोषणा से पहले JMM का बड़ा आरोप

| Updated: Oct 15, 2024, 11:00 AM IST

Hemant Soren: चुनाव आयोग आज झारखंड और महाराष्ट्रा के चुनाव के तारीखों की घोषणा करने वाला है. ऐसे में JMM ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग BJP की कठपुतली  है. 

Jharkhand Election Date: आज यानी 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग झारखंड और महाराष्ट्रा के चुनावों की तारीख का ऐलान करने वाला है. इस दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने चुनाव आयोग पर तंज कसा है. JMM नेता मनोज पांडे ने चुनाव आयोग लगाते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं को पहले ही चुनाव के ऐलान की खबर मिल गई थी. साथ ही मनोड पांडे ने चुनाव आयोग को कठपुतली भी कहा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. क्या BJP नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? वहीं हेमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में कह डाले कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है. किसी भी आयोग को कठपुतली बनाकर रखना ये सही नहीं है. 

इतने सीटों पर झारखंड में हो रहे चुनाव 
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव साभी 81 सीटों पर होने को है. साथ ही झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो जाएगा. यहां पर इसके पहले विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था. 


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद का शक, पुलिस जांच में जुटी


हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले दिया था इस्तीफा  
झारखंड के सीएम ने 4 जुलाई 2024 में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी. वहीं हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इसके बाद जमानत पर बाहर आते ही हेमंत सोरेन ने सीएम पद ग्रहण कर लिया है. हेमंत सोरेन ने पहली बार सीएम 13 जुलाई 2013 को सीएम पद की शपथ ली थी.   

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से