राजस्थान से सामने आया चौकानें वाला मामला, हेल्पर नें यूट्यूब से देखकर मरीज की कर दी ईसीजी

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 03, 2024, 11:43 AM IST

Rajasthan News

जयपुर के पटवा अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नर्सिंग स्टाफ ने यूट्यूब से वीडियो देखकर मरीज की ईसीजी कर दी.

राजस्थान के जोधपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. इस खबर को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल यहां पर दिवाली के दिन डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए तो अस्पताल का एक कर्मचारी ने यूट्यूब देखकर मरीज़ की ईसीजी कर डाली. मरीज दिवाली के एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती हुआ था.

ये घटाना जयपुर के पावटा अस्पताल की है. मरीज के परिजन के हेल्पर से बोलते रहे कि किसी डॉक्टर या कंपाउडर को बुला दो लेकिन हेल्पर ने बिना किसी परवाह के यूट्यूब पर देखकर मरीज की ईसीजी कर दी.  ECG करते हुए देखने का वीडियो वायरल हो रहा है.

नर्सिंग स्टाफ ने की ईसीजी
वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला मरीज का परिजन है. ECG करने वाले अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ से पूछा कि आपने कभी ECG की है. अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी कहता है,'' मैंने ECG नहीं की है यह तो छोटा बच्चा भी कर सकता है.''

ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'

अस्पताल में स्टाफ की कमी
इस वीडियो की पुष्टि करते हुए पावटा जिला अस्पताल के अधीक्षक बलविंदर सिंह चोपड़ा ने बताया कि हमारे अस्पताल मे वैसे भी स्टाफ की कमी हैं. अस्पताल में ECG की बीपीएल मशीन थी. जिसमें थोड़ी सी प्रॉब्लम आ रही थी. उनका कहना है कि ECG कोई भी कर सकता है. इससे मरीज को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.