डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उनके चाचा और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव पहले ही एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान कर चुके हैं. अब सुभसपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भी यही फैसला किया है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी.
राजधानी लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सुभासपा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी.
पढ़ें- शफीकुर्रहमान बर्क बोले- औलाद अल्लाह की मेहरबानी, नकवी का पलटवार- बहाना बनाना ठीक नहीं
आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभसपा के 6 विधायक हैं. इसी साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. अखिलेश यादव ने सुभसपा को 18 सीटें दी थीं, जिनमें राजभर की पार्टी 6 पर जीत हासिल करने में सफल रही. इससे पहले ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने 2017 में भाजपा से गठबंधन किया था हालांकि बाद में राजभर ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर गठबंधन तोड़ लिया था.
पढ़ें- Yogi Adityanath ने पत्नी के निधन से टूटे मुलायम को यूं बंधाया ढाढ़स, लोग कर रहे जमकर तारीफ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.