Badrinath Highway: सड़क पर पड़ी बड़ी दरारें, जोशीमठ के बाद क्या अब बद्रीनाथ में रूठे हैं भगवान?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2023, 11:48 AM IST

दरकने लगी है जोशीमठ की जमीन. बद्रीनाथ हाईवे पर भी भूस्खलन. (फाइल फोटो)

CBRI की एक टीम बद्रीनाथ हाईवे पर जमीन धंसने की जांच कर रही है. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग हिस्सों में जमीनें धंस रही हैं. जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ हाईवे पर जमीन धंसने की खबरें सामने आई है. चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा है कि बद्रीनाथ हाईवे पर भू-धंसाव की खबरें सामने आई हैं. जहां, जोशीमठ के कई हिस्सों में जमीनें दरकी हैं, लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा है, अब बद्रीनाथ के हाल ने विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) की एक टीम काम कर रही है.  

CBRI की अब तक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि दरारें नेशनल हाईवे के किनारे हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से भी आ सकती हैं. जिला अधिकारी का कहना है कि ये दरारें अभी परेशानी की वजह नहीं बनी हैं. बद्रीनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत से पहले ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा. आमतौर पर यह यात्रा मई में शुरू होती है. 

हिंद महासागर के समुद्री खजाने पर चीन की नजर, डायमेंटिना ट्रेंच में उतारी जहाज, जानिए कैसे रचा इतिहास

क्यों धंस रही है उत्तराखंड में जमीन?

ज्यादातर हिमालयी राज्यों की जमीनें भूस्खलन की नींव पर तैयार हुई हैं. लगातार बारिश, जल-जमाव और अनियंत्रित निर्माण यहां की जमीन को कमजोर कर रहा है. सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पहाडों की कटान, हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के नाम पर हो रहा कंस्ट्रक्शन वर्क और होटलों का निर्माण भी त्रासदी की एक वजह है.

MCD Mayor: दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर, AAP-BJP घमासान के बीच हो सकता है चुनाव

क्या है जोशीमठ का मौजूदा हाल?

जोशीमठ में 700 से ज्यादा घरों में दरारें आई हैं. प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. लोगों को अस्थाई तौर पर राहत शिविरों में रखा गया है. उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में परिवारों के लिए 45 करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया है. उन्हें स्थाई तौर पर कहां बसाया जाएगा, इसके बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

joshimath subsidence issue new cracks on badrinath highway Badrinath Highway Central Building Research Institute IMD weather alert IMD snowfall alert