डीएनए हिंदीः 10 जून को 57 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) से पहले जमकर खमेबाजी हो रही है. महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में कांटे की टक्कर को देखते हुए पार्टियां अपने विधायकों को सेफ करने में जुटी हैं. कांग्रेस ने हरियाणा में विधायकों को एकजुट करने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के एक रिजॉर्ट में रखा है. वहीं राजस्थान कांग्रेस के विधायक 2 जून से उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट और स्पा में ठहरे हुए हैं. दूसरी तरफ राजस्थान में बीजेपी के विधायक को चुनाव से पहले नोटिस जारी कर तलब किया गया है.
बीजेपी विधायक को नोटिस
चुनाव से 48 घंटे पहले राजस्थान में बीजेपी के एक विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को कोटा पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी कर मतदान के एक दिन पहले यानि 9 जून को कोटा के महावीर थाने में तलब किया है. विधायक के खिलाफ साल 2017 में मामला दर्ज हुआ था. पहले नोटिस के जरिए मेघवाल को पुलिस ने सोमवार को थाने में आने को कहा था लेकिन विधायक मेघवाल अभी जयपुर के एक रिसोर्ट में पार्टी विधायकों की बाड़ा बंदी में शामिल हैं. बीजेपी की चिंता इसे लेकर भी है कि मतदान से पहले पुलिस गिरफ्तार ना करे ले.
ये भी पढ़ेंः UP विधान परिषद के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों को मिला टिकट
रिजॉर्ट में आराम फरमा रहे विधायक
जिन राज्यों में राज्यसभा का चुनाव होना है वहां विधायकों की मौज है. रिजॉर्ट पॉलिटिक्स को लेकर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह के साथ मैजिक शो का आनंद लेते हुए देखा गया. इतना ही नहीं विधायकों को फिल्म देखते भी देखा जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.