चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होने जा रहे हैं. इसके बाद उनकी कुर्सी को जस्टिस संजीव खन्ना संभालेंगे. जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है. उन्होंने जस्टिस खन्ना को अगला सीजेआई बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है.
6 महीने का होगा कार्यकाल
बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे, जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 23 मई, 2025 तक होगा. यानी वह करीब साढ़े 6 महीने तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम सबसे आगे है. इसलिए उन्होंने जस्टिस खन्ना का नाम आगे बढ़ाया है.
सुप्रीम कोर्ट के बने जज
संजीव खन्ना इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं. उन्हें 18 जनवरी, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था. जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस हंसराज खन्ना के भतीजे हैं. इनकी साल 2005 में दिल्ली उच्च न्यायालय के एडिशनल जज के तौर पर हुई थी. इसके बाद, साल 2006 में स्थायी न्यायाधीश बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें- India-Canada Row: क्या है Five Eyes Alliance, निज्जर मामले में कनाडा के पक्ष में क्यों आए ये पांच ताकतवर देश?
नियुक्ति बनी विवाद का कारण
संजीव खन्ना की नियुक्ति एक बार विवादों में भी घिर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब जनवरी 2019 में इन्हें पदोन्नत करके सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया तो उनकी नियुक्ति विवाद का कारण बन गई. दअरसल, उम्र और अनुभव में उनसे अन्य सीनियर जज लाइन में होने के बावजूद उन्हें सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.