Kaiserganj Lok Sabha Election 2024 Result: कैसरगंज लोकसभा सीट पर बृजभूषण के बेटे करण जीते, SP-BSP को दी मात

अनामिका मिश्रा | Updated:Jun 04, 2024, 06:14 PM IST

यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण जीत चुके हैं. पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट...

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे धीरे धीरे सामने आ रहे हैं. ऐसे में यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं. यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह मैदान में हैं. वहीं सपा से भगत राम मिश्रा मैदान पर हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह काफी आगे चल रहे हैं. 

कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने जीत दर्ज की है. करण भूषण को 571263 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के भागवत राम को 422420 मत प्राप्त हुए. इस तरह करण भूषण ने सपा प्रत्याशी को 148843 वोटों से शिकस्त दी. तीसरे नंबर पर बसपा के अरविंद पांडे रहे, जिन्हें 44279 वोट हासिल हुए. 
 

Lok Sabha Election live Updates lok sabha elections Madhya pradesh result Kaiserganj result 2024 EVM Lok Sabha Election Live News Kaiserganj Live updates Lok Sabha Election 2024 news pm modi Rahul Gandhi Amit shah Yogi Adityanath lok sabha election 2024 Lok Sabha Election Live Lok Sabha Election News