हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं कंगना रनौत, BJP से चाहिए एक मौका!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 29, 2022, 06:28 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत. (फाइल फोटो)

हाल ही में कंगना रनौत ने एक मीडिया कॉन्क्लेव में कहा है कि वह अपने लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

डीएनए हिंदी: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आखिरकार राजनीति में उतरने के लिए तैयार हो चुकी हैं. वह अपनी राजनीतिक यात्रा (Political Journey) शुरू करने के लिए राजी हैं और अपने गृहनगर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

कंगना रनौत ने आज तक के मीडिया कॉन्क्लेव में शिरकत की. उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की. कंगना रनौत अपने राजनीतिक यात्रा का शुरुआत हिमाचल प्रदेश से ही कर सकती हैं.

Ponniyin Selvan के OTT रिलीज से उठा पर्दा, जानें इस प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

'हर भागीदारी के लिए हूं तैयार'

जब उनसे चुनाव लड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी कि मेरी भागेदारी हो तो मैं सभी प्रकार की भागेदारी के लिए तैयार हूं. जैसा मैंने कहा, 'यह बहुत अच्छा होगा यदि हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका दें तो निश्चित रूप से यह सौभाग्य की बात होगी.'

Brahmastra और Ponniyin Selvan ही नहीं इन फिल्मों का भी बजट सुन हिल जाएगा दिमाग, पानी की तरह मेकर्स बहा रहे पैसा

किस पार्टी में जाएंगी कंगना रनौत?

कंगना रनौत का राजनीतिक रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर है. केंद्र सरकार की नीतियों की ओर उनका झुकाव हमेशा से रहा है. कंगना रनौत ने इसी इंटरव्यू में यह भी कहा है कि उनके पिता सुबह को जय मोदी और शाम को जय योगी बोलते हैं. 

Jaya Bachchan ने Navya Naveli को दी बोल्ड रिलेशनशिप एडवाइस, बोलीं-बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे प्रॉब्लम नहीं

इन दिनों क्या कर रही हैं कंगना?

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी है. उनकी हाल में रिलीज कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं. इन फिल्मों में थलाइवी और धाकड़ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kangana Ranaut Kangana Ranaut elections bjp Bollywood