अंजलि का कुछ दिन पहले भी हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरी थी स्कूटी, बाल बाल बची थी जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 07, 2023, 01:41 PM IST

अंजलि 16 जुलाई को भी सड़क हादसे में घायल हो गई थी. सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के कंझावला कांड में हर दिन नई चीजें सामने आ रही है. इसी कड़ी में अंजलि के परिवार ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. परिवार ने बताया कि अंजलि का एक्सीडेंट आज से पांच माह पूर्व जुलाई में भी हुआ था. इसमें उसकी जान बाल बाल बची है. इस ए​क्सीडेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. 

पांच माह पहले भी मौत के मुंह से बची थी अंजलि

मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि अंजलि का इससे पहले भी जुलाई माह में एक्सीडेंट हुआ था. 16 जुलाई 2022 की तरह वह स्कूटी से घर लौट रही थी. इसी दौरान देर रात पंजाबी बाग के पास उसका स्कूटी पर भयंकर हादसा हो गया था. उसे गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी. हादसे इतना भयंकर था कि ​वह बेहोश होकर गिर गई. सिर में गभीर चोट आने की वजह से 15 दिन तक अंजलि अस्पताल में रही थी. उसकी जान जैसे तैसे बची थी. 

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं अंजिल के 16 जुलाई 2022 को हुए रोड एक्सीडेंट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल वह सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार स्कूटी आती दिखती है, जो रोड अचानक ही हवा में उड़ते हुए करीब 100 मीटर दूर जाकर पड़ती थी. स्कूटी सवार अंजलि भी हवा गिरते ही बेहोश हो जाती थी. रात के अंधेरे में सड़क पर स्कूटी और युवती को पड़ा देख राहगीर रुककर मामले की सूचना पुलिस को देते हैं. साथ ही अंज​लि को अस्पताल में भर्ती कराते है. अंजलि की बहन से बताया कि उस समय भी पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी.गंभीर रूप से घायल अंजलि की जान उस समय जैसे तैसे बची थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Delhi Kanjhawala Case Delhi Kanjhawala Accident delhi police accident footage