Kanjhawala Accident: अंजलि की फैमिली पहुंची थाने, सहेली निधि को भी हत्यारोपी बनाने के लिए कहा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 04, 2023, 11:55 PM IST

Kanjhawala Accident

Anjali Death Case Delhi: दिल्ली पुलिस की लापरवाही की एक नई CCTV फुटेज सामने आई है. निर्भया की मां भी अंजलि की फैमिली से मिली है.

डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट केस (Kanjhawala Accident Case) में जान गंवाने वाली अंजलि के साथ आखिरी बार देखी गई उसकी सहेली निधि भी अब संदेह के दायरे में आ गई है. अंजलि की फैमिली ने निधि पर एक्सीडेंट करने वाले युवकों के साथ मिलीभगत होने का शक जताया है. उन्होंने सवाल किया है कि यदि कोई मिलीभगत नहीं थी तो निधि ने एक्सीडेंट के समय अंजलि के साथ स्कूटी पर मौजूद होने के बावजूद पूरी घटना को क्यों छिपाया? अंजलि की फैमिली ने निधि को इस मामले में छठा आरोपी बनाने की मांग दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से की है. उधर, अंजलि डेथ केस (Anjali Death Case) में एक और वीडियो फुटेज सामने आई है, जिससे दिल्ली पुलिस की इस मामले में लापरवाही साबित हो रही है. इस फुटेज में आरोपियों की कार के एक पार्किंग में खड़ा होने के करीब दो घंटे बाद पुलिस वहां जांच करने पहुंचती दिख रही है.

पढ़ें- अंजलि को कुचलने वाली कार के पीछे ही थी पुलिस की गाड़ी, फिर भी चली गई जान

आरोपियों पर धारा 302 के मुकदमे की मांग

अंजलि के परिवार के सदस्य बुधवार रात को सुल्तानपुरी थाने (Sultanpuri Police Station) पहुंचे. उन्होंने अंजलि एक्सीडेंट केस(Anjali Accident Case) को जानबूझकर की गई हत्या बताया और उसे कुचलने वाली कार में मौजूद पांचों युवकों पर धारा 302 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की. परिवार ने अंजलि की सहेली निधि को भी छठा आरोपी बनाने और उस पर धारा 304 के तहत मुकदमा चलाए की मांग पुलिस से की है. 

पढ़ें- अंजलि की मौत हिट एंड रन या मर्डर? सहेली के खुलासे के बाद कंझावला कांड में उठे सवाल

सीसीटीवी फुटेज में एक्सीडेंट के समय साथ दिखी थी निधि

अंजलि के एक्सीडेंट की CCTV फुटेज से यह बात साबित हो चुकी है कि उस समय निधि भी उसके साथ स्कूटी पर बैठी थी. इसके बावजूद वह एक्सीडेंट के बाद सामने नहीं आई. उसने अंजलि की दुर्दांत तरीके से मौत की खबर मिलने के बाद भी घटना के बारे में किसी को नहीं बताया. बाद में अपना नाम सामने आने पर निधि ने कहा था कि वह एक्सीडेंट के वक्त स्कूटी से गिर गई थी और इसके बाद उठकर अपने घर चली गई थी. वीडियो फुटेज से यह भी साबित हो रहा है कि एक्सीडेंट से पहले होटल के बाहर किसी बात को लेकर निधि और अंजलि के बीच झगड़ा भी हुआ था. इन सब सबूतों के कारण ही अंजलि का परिवार निधि पर शक कर रहा है और उसे भी आरोपी बनाने की मांग कर रहा है.

पढ़ें- Kanjhawala Accident के बाद अंजलि को छोड़कर क्यों भाग गई थी सहेली, अब खुद बता दी वजह

 

अंजलि की मां बोली, नहीं थी निधि नाम की सहेली

अंजलि की मां ने निधि को अपनी बेटी की सहेली मानने से ही इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे निधि को नहीं जानती हैं. निधि को हमने कभी अंजलि के साथ नहीं देखा था. यदि निधि उसकी दोस्त थी तो उसे अकेला छोड़कर कैसे चली गई? यह एक सोची समझी साजिश है, जिसमें निधि भी शामिल है. इस मामले की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए.

ओपन पार्किंग में दो घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

BBC ने अपनी रिपोर्ट में कंझावला एक्सीडेंट से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया है, जिसमें आरोपियों द्वारा एक्सीडेंट के बाद अपनी कार को रोहिणी सेक्टर-1 की एक फ्री ओपन पार्किंग में लगाने की पुष्टि हो रही है. फुटेज के हिसाब से आरोपियों ने अपनी कार सुबह 4.51 बजे पार्किंग में खड़ी की थी, जबकि पुलिस इस पार्किंग में जांच करने करीब 2 घंटे बाद 6.55 पर पहुंची थी.

6 लोगों के कॉल रिकॉर्ड जांच रही पुलिस

ANI के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में अंजलि समेत 6 लोगों के कॉल रिकॉर्ड जुटा लिए हैं. अंजलि के अलावा निधि और चार आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड पुलिस को मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इन कॉल रिकॉर्ड की जांच कर समय और जगह नोट की जाएगी. इसके बाद उसका मिलान आरोपियों और निधि के बयान से किया जाएगा. इससे अपनेआप सच और झूठ सामने आ जाएगा.

निर्भया की मां पहुंची अंजलि की मां से मिलने

दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप की पीड़िता की मां आशा देवी भी बुधवार को अंजलि की मां से मिलने पहुंची. उन्होंने अंजलि की मां के साथ होने की बात कही और सरकार से इस मामले का सच सामने लाने की मांग की.

पांच लोग किए हैं अब तक गिरफ्तार

अंजलि की स्कूटी में 31 दिसंबर की देर रात टक्कर मारी गई थी, जब हर तरफ नए साल के स्वागत का माहौल था. आरोपी लड़कों की कार से स्कूटी टकराने पर अंजलि नीचे गिर गई थी और कार के नीचे फंस गई थी. इसके बावजूद आरोपियों ने कार नहीं रोकी और करीब 10-12 किलोमीटर तक अंजलि कार के नीचे ही फंसी रही. इससे उसकी मौत होने के बाद पूरा शरीर क्षतविक्षत हो गया था. अंजलि का शव बेहद बुरी हालत में बरामद हुआ था. अब तक पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.