Kanjhawala Autopsy Report: कंझावला कांड में आ गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, समझिए कैसे हुई अंजलि की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 03, 2023, 07:04 PM IST

Kanjhawala Accident

Kanjhawala Post Mortem Report in Hindi: कंझावला कांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. मेडिकल टीम का मानना है कि रेप की पुष्टि नहीं हुई है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुए कंझावला कांड (Kanjhawala Accident) में मृतका अंजलि सिंह का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है. अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि रेप के कोई संकेत नहीं मिले हैं. डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि अंजलि के शरीर को कई किलोमीटर तक घसीटे जाने से जो चोटें आईं उनकी वजह से ही मौत हो गई. इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजकर उनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि हादसे के वक्त आरोपियों ने शराब पी रखी थी या नहीं.

अब हादसे के पहले का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़िता अंजलि के साथ उसकी एक सहेली को भी देखा गया. अंजलि की सहेली ने बताया है कि हादसे के वक्त वह भी स्कूटी पर ही थी. टक्कर के बाद अंजलि का शरीर कार में फंस गया था लेकिन आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी. अंजलि की सहेली के मुताबिक, वह इतनी डर गई थी कि वह अपने घर चली गई और किसी से कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें- Kanjhawala Accident के बाद अंजलि को छोड़कर क्यों भाग गई थी सहेली, अब खुद बता दी वजह

यह भी पढ़ें- अब ग्रेटर नोएडा में सामने आई कंझावला जैसी घटना, युवकों ने तीन लड़कियों को कुचला

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या पता चला:-

यह भी पढ़ें- दिल्ली कंझावला केस में नया मोड़, हादसे के वक्त स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kanjhawala Accident Case Sultanpuri girl Sultanpuri Accident delhi accident