डीएनए हिंदीः दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala Death Case) में दिल्ली पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि इस केस में 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी हैं. इन दो आरोपियो की पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया था कि वह कार चला रहा था. लेकिन जांच में पता चला है कि कार दीपक नहीं अमित चला रहा था.
'कार दीपक नहीं अमित चला रहा था'
पुलिस इस मामले में दो और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दीपक ने पूछताछ में अपने आप को ड्राइवर बताया था. लेकिन अमित गाड़ी चला था. इसके हमारे पास सबूत हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक अमित पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. ऐसे में उसके भाई ने दीपक से कहा कि वह पुलिस के सामने बताए कि वह कार चला रहा था. पुलिस ने अब इस मामले में जो नए आरोपी बनाए हैं उनमें एक आरोपी अमित का भाई है.
आरोपियों का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट
कंझावला केस के आरोपी लगातार पुलिस के सामने अपने बयान बदल रहे हैं. वहीं पूछताछ में आरोपियों के बयानों में विरोधाभास भी मिला है. अब पुलिस आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि अंजलि की मौत मामले में आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. कुछ का कहना है कि उन्हें पता था अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी हुई है वहीं कुछ इससे इनकार कर रहे हैं.उधर गृहमंत्री अमित शाह ने कंझावला कांड में पुलिस ने जल्द से जल्द एक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आईपीएस शालिनी सिंह को इस जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.