Kanpur News: कई महिलाओं से थे आरोपी विमल सोनी के संबंध, एकता मर्डर केस में वॉट्सऐप चैट से कई खुलासे

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 04, 2024, 09:14 AM IST

कानपुर एकता मर्डर केस में कई अहम खुलासे

Kanpur Ekta Gupta Murder Case: कानपुर के एकता गुप्ता मर्डर केस के मुख्य आरोपी विमल सोनी को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस को वॉट्सऐप चैट से अहम सुराग मिले हैं. 

कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस (Ekta Gupta Murder Case) में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. मुख्य आरोपी विमल सोनी ने 4 महीने पहले एकता की हत्या की थी और फिर उसके शव को डीएम आवास में दफना दिया था. फिल्म दृश्यम स्टाइल में किए गए इस मर्डर ने पूरे प्रदेश को हैरान कर दिया है. जिम ट्रेनर विमल के वॉट्सऐप चैट से पता चला है कि ट्रेनिंग के लिए आने वाली कई महिलाओं से उसके संबंध थे. वह उन्हें लगातार ब्लैकमेल भी करता था.

कई महिलाओं के साथ थे आरोपी के संबंध
कानपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी विमल सोनी के संबंध जिम में आने वाली कई महिलाओं से थे. एक बार संबंध बनाने के बाद वह महिलाओं को वॉट्सऐप चैट के जरिए ब्लैकमेल भी करता था. पुलिस का कहना है कि मृतक एकता के साथ विमल का अफेयर था. उसकी शादी तय होने की वजह से एकता और उसके बीच झगड़े होने लगे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपी जिम ट्रेनर ने कहा कि एकता उसे काफी परेशान करती थी. वह न तो उसके साथ शादी करने के लिए तैयार थी और न ही उसे लाइफ में आगे बढ़ने देना चाहती थी. 


यह भी पढ़ें: Nawab Malik के घर में चुनाव से पहले मौत, ड्राइवर ने गलती से थार का एक्सीलेटर दबाया और...


प्रोटीन शेक में नशा मिलाकर देता था महिलाओं को 
पुलिस ने बताया कि महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी पहले उन्हें अपनी बातों से इंप्रेस करता था. फिर प्रोटीन शेक बनाकर देता था जिसमें अक्सर नशीला पदार्ध मिला होता था. एक बार नशे की आदत होने के बाद महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थीं. इसके लिए वह ज्यादातर अमीर परिवार की महिलाओं को ही निशाना बनाता था. उनसे वह शारीरिक संबंध बनाने के अलावा पैसे ऐंठने का भी काम करता था. 


यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट, घोटाले, ED ने 8 सदस्यों की गैंग का किया भंडाफोड़, I4C ने जारी की एडवाइजरी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.