Kanpur News: खौलते दूध की कड़ाही में गिरने से शख्स की मौत, नशे की हालत में था व्यक्ति, VIDEO

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 10, 2024, 07:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स खौलते दूध की कड़ाही में गिर गया. शख्स दूध में गिरने से बुरी तरह झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बाबू पुरवा इलाके में एक शख्स नशे की हालत में खौलते दूध की कड़ाही में गिर गया. कड़ाही में गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मृतक की पहचान मनोज सोनकर नाम से हुई है. 

वायरल वीडियो में क्या है?
घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बाद में यह वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स नशे की हालत में लड़खड़ा कर चल रहा है. देखते ही देखते ही वह भट्टी पर पक रहे खौलते दूध की कड़ाही पर गिर पड़ा. शख्स गर्म दूध में गिरने से झुलस गया. घटना की जानकारी पाकर बाबू पुरवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें - Kanpur: सात महीने तक छात्रा के साथ दुष्कर्म, एक साल बाद कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR


CCTV में कैद घटना
घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामले पर पुलिस ने मीडिया सेल पर प्रेस नोट जारी करके स्पष्ट किया है कि नशे की हालत में मृतक युवक खुद दूध की कड़ाही के पास पहुंच गया था, जिससे कड़ाही उसके ऊपर गिर गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.