Kanpur News: गैंग रेप पीड़िता से पुलिस ने कहा, 'रेप का केस करोगी तो बताओ तुमसे कौन शादी करेगा'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 29, 2023, 08:56 PM IST

Representative Image

Kanpur Gang Rape Case: कानपुर में गैंग रेप पीड़िता के साथ पुलिस का असंवेदनशील व्यवहार सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता से कहा कि वह इस हादसे के बारे में किसी से शेयर न करे और रेप की बजाय छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाओ. 

डीएनए हिंदी: कानपुर में गैंग रेप पीड़िता के साथ पुलिस का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. कानपुर के सचेंडी इलाके में एक नाबालिग पुलिस के पास गैंग रेप की रिपोर्ट लिखाने के लिए आई थी. इस दौरान पुलिस ने  बच्ची के परिवार से कहा कि ऐसे में छेड़खानी की शिकायत ही दर्ज कराओ. अगर गैंग रेप की शिकायत करोगे तो भी 3 महीने में लोग छूट जाएंगे. पुलिस वालों ने बच्ची के परिवार से यह भी कहा कि अगर वह रेप की शिकायत करेंगे तो उनकी बेटी की बदनामी पूरे शहर में होगी. उनकी बेटी से कोई शादी भी नहीं करेगा. हालांकि, पुलिस का कहना है कि परिवार ने छेड़खानी की ही शिकायत की थी. जब रेप की शिकायत की है तो उसके बाद मेडिकल के लिए भेजा गया है. 

कानपुर पुलिस का कहना है कि गैंग रेप की शिकायत परिवार ने पहले नहीं दर्ज कराई थी. पहले सिर्फ छेड़खानी की ही शिकायत की थी. जब शिकायत की तो हमने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है. अगर मेडिकल में रेप की पुष्टि होती है तो पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज कर दिया जाएगा. हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर पुलिस के व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है. 

यह भी पढ़ें:  श्रीनगर में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी 

पीड़िता ने लगाया दो लोगों के रेप करने का आरोप 
नाबालिग बच्ची का कहना है कि वह अपने भाइयों के साथ मेला देखने गई थी. बाइक पर सवार दो लोगों ने उसका पीछा किया और जबरन उसे पकड़कर एक सुनसान मकान में ले गए. वहां उसके साथ दो लोगों ने रेप किया और फिर उसे उसी हाल में छोड़कर भाग गए. वहां उसे अपने एक परिचित दिखे और लड़की की मां भी उसे खोजते हुए वहां तक आ गई थी. फिर परिवार उसी वक्त पुलिस स्टेशन शिकायत के लिए पहुंचा. बच्ची के पिता का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने रेप की शिकायत नहीं दर्ज कराने की सलाह दी थी. 

पुलिसकर्मियों ने परिवार के आरोपों पर दिया जवाब 
पुलिसकर्मियों का कहना है कि रात में लड़की के पिता ने छेड़खानी का ही आरोप लगाया था. उस वक्त उन्होंने रेप की कोई बात नहीं की थी. जब सुबह उन्होंने रेप का आरोप लगाया तो पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. अगर मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होती है तो धाराएं जोड़ दी जाएंगी. केस दर्ज नहीं करने जैसी कोई बात नहीं है. मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच की जाएगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: केरल सीरियल ब्लास्ट का आरोपी पहुंचा थाने, ADGP ने दी पूरी जानकारी   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.