लापरवाही ने लील ली दो जिंदगियां, रेलवे ट्रैक पर बैठकर देख रहे थे क्रिकेट मैच फिर...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2023, 11:30 AM IST

kanpur Railway Track Hindi news

Kanpur News: एयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे दो युवकों की जान चली गई. इस हादसे के बाद परिवारवालों का बुरा हाल है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां लापरवाही की वजह से दो मौसेरे भाइयों की जान चली गई. वह दोनों रेलवे ट्रैक पर बैठकर एयर फोन लगाए हुए थे और मोबाइल में मैच देख रहे थे. इस दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की जान चली गई. दिवाली के पहले हुई इस घटना की वजह से घर में मातम पसर गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचेंडी थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पर बैठकर 18 वर्षीय राजकुमार और 20 वर्षीय सुभाष कुमार मोबाइल पर साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा क्रिकेट मैच देख रहे थे. उस वक्त दोनों ने एयरफोन लगा रखा था. इसके चलते वह सामने से ट्रैक पर आ रही आर्मी की दो देबो वाली मेडिकल ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- गाजा पर होगा इजरायल का कब्जा? बेंजामिन नेतन्याहू ने दे दिया जवाब

दोनों के बीच की गहरी दोस्ती

मृतकों के पिता बिंदा सिंह और राजेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह दोनों मौसेरे भाई होने के साथ ही आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे. 12वीं की परीक्षा पूरी करने के बाद दोनों अग्नि वीर की तैयारी कर रहे थे और रोज सुबह रेलवे ट्रैक के आसपास दौड़ भी लगाने आते थे. दोनों एक साथ रहते थे और एक साथ ही पढ़ाई भी करते थे. एक साथ हुई दोनों की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Kanpur kanpur news up news hindi UP News Hindi News