'CM Yogi हमारी सोसायटी पर बुलडोजर चलवा दो' ऐसी मांग क्यों कर रहे हैं लोग ?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 18, 2022, 10:22 AM IST

केडीए रेजीडेंसी सोसायटी नाम के अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने अपने गेट पर एक बैनर लगा दिया है. इस बैनर पर अपार्टमेंट तोड़ने की अपील की है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सोसायटी के लोग बहुत ही अटपटी गुहार लगा रहे हैं. इन सभी लोगों का सीएम योगी से निवेदन है कि वे उनकी सोसायटी पर बुलडोजर चलवा दें. जी हां ये सभी लोग अपने घरों पर बुलडोजर चलवाना चाहते हैं लेकिन आखिर ये ऐसा क्यों सोच रहे हैं? केडीए रेजीडेंसी सोसायटी नाम के अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने अपने गेट पर एक बैनर लगा दिया है. इस बैनर पर अपार्टमेंट तोड़ने की अपील की है.

क्या है इस अपील की वजह ?

सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी बिल्डिंग में बड़ी दरारें पड़ गई हैं. अपार्टमेंट अच्छी क्वालिटी के नहीं बने हैं. इतने घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया कि अभी से जर्जर हो गई है. उन्हें डर है कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है. अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

सोसायटी वालों की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोगों ने भी इस पर सवाल उठाए. अनिल शुक्ला नामक एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि हर डेवलपमेंट अथॉरिटी की यही हालत है. क्या केडीए और क्या डीडीए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पत्रकार ने महिला फुटबॉल टीम के शॉर्ट्स पर उठाए सवाल, लगा दी गई क्लास

सुमित ने लिखा, इन दिनों आवास के बुनियादी ढांचे का कितना बुरा हाल है. लोग अपनी मेहनत की कमाई से 20-30 साल की ईएमआई के साथ घर खरीदते हैं. निर्माण के 5-10 साल के भीतर ही उस जगह को किराए पर देना भी मुश्किल हो जाता है. एक घर में सिर्फ 10-15 साल रहने के लिए 30-50 लाख रुपये.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS का ट्रांसफर कर बदले 10 जिलों के DM

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.