Kapil Sibal ने Supreme Court में क्यों कहा संस्था पर विश्वास धीरे-धीरे हो रहा कम?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 13, 2022, 08:04 PM IST

कपिल सिब्बल. (फाइल फोटो)

कपिल सिब्बल बीते कुछ दिनों से कोर्ट की आलोचना कर रहे हैं. वह न्यायिक प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने एक बार फिर सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) की आलोचना की है. कपिल सिब्बल ने एक केस की सुनवाई के दौरान जजों की एक बेंच से कहा कि संस्था में लोगों का भरोसा धीरे-धीरे कम हो रहा है.

कानूनी मामलों को कवर करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच से कहा कि जिस चेयर पर आप बैठते हैं उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मेरे जैसे व्यक्ति को यह बेहद परेशान करता है जिसने कोर्ट के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है.

Election News: चुनाव लड़ने का हक संविधान से मिला मौलिक अधिकार नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

धीरे-धीरे कम हो रहा है लोगों का कोर्ट में भरोसा

कपिल सिब्बल ने कहा कि कोर्ट में आने पर कई बार निर्णय हमारे खिलाफ होता है. हम लोग इसे स्वीकार करते हैं.  मुझे सुना जाए, कानून बिना डर और पक्षपात के लागू किया जाए तो इस संस्था में लोगों का भरोसा बना रहेगा. यह बेहद महत्वपूर्ण है कि संस्था में हमारा विश्वास बना रहे जो धीरे-धीरे कम हो रहा है.

Dog Attacks: केरल में 5 साल में 8 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा, Supreme Court से Dog Hunting की परमिशन लेगी सरकार

पहले भी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर चुके हैं कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कहा था कि उन्हें कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं बची है. कोर्ट भले ही कोई ऐतिहासिक फैसला सुना दे लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदलती है. वरिष्ठ अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया था कि संवेदनशील मामले केवल चुनिंदा जजों को ही सौंपे जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Senior Advocate Kapil Sibal Supreme Court Institution Lawyer Justice सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट