डीएनए हिंदी: केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है. सभी 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल तक होगी. इसके बाद 21 अप्रैल तक नामांकनों को स्क्रूटनी की जाएगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 24 अप्रैल होगी. चुनाव आयोग ने बताया है कि एक ही चरण में सभी 224 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 10 मई को वोटिंग होगी 13 अप्रैल को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें- लक्षद्वीप के MP मोहम्मद फैसल की सांसदी बहाल, राहुल गांधी को भी मिलेगा मौका?
कर्नाटक चुनाव की अहम बातें:-
- कर्नाटक में पिछले चुनाव की तुलना में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या में 9.17 लाख का इजाफा हुआ है.
- 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा दी जाएगी.
- कर्नाटक में कुल वोटर्स की संख्या 5,21,73,579 है.
- 16 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है.
- यूथ को बढ़ावा देने के लिए 224 बूथ ऐसे होंगे जिन पर यूथ कर्मचारी ही तैनात होंगे.
- कुल 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 58,282 बूथ बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- सावरकर को बीच में नहीं लाएंगे राहुल गांधी? जानें किसने उन्हें क्या समझाया
पिछले चुनाव में कैसे थे नतीजे
कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 104 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं. किसी भी पार्टी को गठबंधन न मिलने की स्थिति में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि, बाद में कुछ विधायकों के पाला बदल लेने के चलते यह गठबंधन सरकार गिर गई और बीजेपी ने फिर से सरकार बना ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.