दिल्ली में फिर शुरू हुई कुर्सी की दौड़, क्या आज कांग्रेस तय कर पाएगी कर्नाटक के नए CM का नाम?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 17, 2023, 11:11 AM IST

Siddharamaiah vs DK Shiv Kumar

Siddharamaiah vs DK Shiv Kumar: कर्नाटक के सीएम पद को लेकर दिल्ली में रस्साकशी जारी है. डी के शिवकुमार और सिद्धारमैया भी दिल्ली में ही मौजूद हैं.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 तारीख को आए थे. पूर्ण बहुमत पाने के बाद कांग्रेस पार्टी 4 दिन से माथापच्ची कर रही है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के बीच कांग्रेस यह तय नहीं कर पा रही है कि किसे सीएम बनाया जाए. दोनों नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और दिल्ली में मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, आज ये दोनों नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली में कर्नाटक के नेताओं की दौड़भाग जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज कांग्रेस पार्टी नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला कर लेगी.

सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस के बीच कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे समेत तमाम विधायक दिल्ली में सोनिया गांधी के बंगले यानी 10 जनपथ मार्ग पर इकट्ठा हो रहे हैं. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कर्नाटक के नए सीएम का चुनाव भी किया जा सकता है. इससे पहले सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 'दलित बने सीएम, मैं भी मचा सकता हूं शोरगुल' सीएम पद की होड़ में कूदे पूर्व डिप्टी सीएम

दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं है एक भी गुट
रिपोर्ट के मुताबिक, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जिन भी नेताओं से मिल रहे हैं उन्हें अपनी दावेदारी के पक्ष में तर्क दे रहे हैं. सिद्धारमैया अपने पिछले कार्यकाल, आखिरी चुनाव और अनुभव की दलील दे रहे हैं. वहीं, डी के शिवकुमार का कहना है कि उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस के लिए पसीना बहाया है, मुश्किल वक्त में मेहनत की है और उन्हीं की अगुवाई में कांग्रेस चुनाव जीती है, ऐसे में सीएम उन्हीं को बनाया जाए.

यह भी पढ़ें- 4 दिन पहले दिल्ली सरकार ने हटाया, अब अधिकारी का दावा, 'गायब कर दी गईं आबकारी नीति की फाइलें'

कांग्रेस पार्टी भी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता ही. इसके बावजूद कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया का पलड़ा भारी है और उनके नाम का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है. हालांकि, शिवकुमार भी पार्टी को अपनी मां बताते हुए यह कह रहे हैं कि मां को पता है कि बच्चे को क्या देना है. ऐसे में यह पूरा मामला काफी रोचक होता जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.