Karnataka News: कर्नाटक में खतरे में है सिद्धारमैया सरकार? बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 14, 2024, 07:39 AM IST

सिद्धारमैया ने बीजेपी पर सरकार गिराने का लगाया आरोप

Siddaramaiah Slams BJP: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर बीजेपी मुडा स्कैम को लेकर हमलावर है. इधर सीएम ने बीजेपी पर सरकार गिराने के लिए विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है, ताकि मेरी सरकार गिराई जा सके. सीएम इस वक्त मुडा स्कैम में नाम आने की वजह से बीजेपी के निशाने पर हैं. हालांकि, कांग्रेस हाई कमान अब तक सिद्धारमैया के साथ पूरी तरह से खड़ी नजर आ रही है. 

सिद्धारमैया ने लगाया बीजेपी पर आरोप 
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों को 50 करोड़ तक का ऑफर दिया जा रहा है. करीब 50 विधायकों को यह ऑपर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'ये भ्रष्टाचार का पैसा है जिसे बीजेपी नेताओं ने जमा किया है. अब एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. क्या बसवराज बोम्मई और येदियुरप्पा के पास नोट छापने की मशीन है? भ्रष्टाचार से कमाए पैसे का इस्तेमाल मेरी सरकार को अस्थिर करने के लिए करने की कोशिश है.'


यह भी पढ़ें: Video: टोंक में नरेश मीणा को हिरासत में लेने पर बवाल, गाड़ियां फूंकी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले


'मेरी छवि खराब करने की कर रहे कोशिश'
बता दें कि मुडा स्कैम को लेकर बीजेपी लगातार सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग कर रही है. सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस के विधायकों ने उनके पैसे लेकर सरकार गिराने के ऑफर को अस्वीकार कर दिया, तो बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने का काम शुरू किया है. बीजेपी की यह रणनीति लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुझ पर अनर्गल आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. जनता इन्हें पहचान चुकी है और अब अपने मंसूबों में सफल नहीं होगें.'


यह भी पढ़ें: UP News: चोरी के गहने पाने के लिए कर डाली दोस्त के परिवार की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.