मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान पीएम मोदी के लिए मौका? कर्नाटक में बोले, 'मुझे जनता के गले का सांप होना स्वीकार है'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 30, 2023, 01:21 PM IST

Narendra Modi

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें लगातार गाली दे रही है. उन्होंने 'जहरीला सांप' बयान पर कांग्रेस को फिर से घेरा है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बयान को पीएम नरेंद्र मोदी ने लपक लिया है. कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी बार-बार मुद्दा उठा रहे हैं कि कांग्रेस के लोग उन्हें गाली देते हैं. खुद को 'जहरीला सांप' कहे जाने पर पीएम मोदी की कहना है कि मुझे भगवान शिव रूपी जनता के गले का सांप होना स्वीकार है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह ये लोग गाली दे रहे हैं, कर्नाटक की जनता 10 तारीख को उसका जवाब इनको जरूर देगी.

कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं तो सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हो रही है. मुझसे इनकी नफरत बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. ये लोग मुझे सांप बता रहे हैं, मेरी तुलना जहरीले सांप से कर रहे हैं. कर्नाटक चुनाव में इनका सबसे बड़ा मुद्दा सांप और सांप का जहर है.'

यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: लिंगायतों को साधने के दांव में कांग्रेस, क्या वोटरों को रिझा पाएंगे राहुल गांधी?

'मुझे जनता के गले का सांप होना स्वीकार'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ये लोग मेरी तुलना सांप से करके जनता से वोट मांग रहे हैं. सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है. मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है. इसलिए ईश्वर रूपी जनता के गले का सांप होना भी मुझे स्वीकार है. मुझे पता है कि संतों और संस्कारों की धरती कर्नाटक के लोग कांग्रेस की इस गाली-गलौच का जवाब वोट से देंगे.'

यह भी पढ़ें- मन की बात कार्यक्रम में 100वें एपिसोड पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी? पढ़ें 10 अहम बातें

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने गरीब, एससी/एसटी, ओबीसी के साथ, महिलाओं के साथ हमेशा अन्याय किया है.लेकिन आज मैं कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त करूंगा कि उसके एक वोट ने सारी स्थितियां बदलनी शुरू कर दी. आपने अपने एक वोट से वंचितों के खिलाफ अन्याय को दूर किया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.