Karnataka Government Formation: कब चुना जाएगा कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस, बताया टाइम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 17, 2023, 03:48 PM IST

Karnataka New Cm Selection Row

Karnataka New CM: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक सीएम को लेकर जो निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री (Karnataka Government Formation) को लेकर अभी भी कांग्रेस में मंथन जारी है. कांग्रेस ने उन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे. कांग्रेस से राष्ट्रीय प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अभी सीएम का नाम तय नहीं हुआ है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले 24 से 72 घंटे में ऐलान कर देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम को लेकर जो फेक न्यूज पर चलाई जा रही हैं, उनपर ध्यान न दें.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. घोषणा जब तक नहीं होती तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही फेक न्यज और अफवाहों पर ध्यान न दें. बीजेपी के इस प्रोपेगेंडा से दूर रहें. सीएम के नाम को लेकर अभी चर्चा जारी है. अगले 48 से 72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है. डीके शिवकुमार अभी अंदर हैं.

ये भी पढ़ें- सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI की छापेमारी, बीमा घोटाले में हो रही है जांच 

'हार से बौखलाई BJP फैला रही अफवाह'
सुरजेवाला ने कहा कि विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फैसले के लिए अधिकृत किया गया था और ऐसे में वह सहमति और एकजुटता के आधार पर निर्णय लेंगे. अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बातचीत चल रही है. अफवाहों पर विश्वास न किया जाए. उन्होंने कहा कि फैसला आज हो या कल हो, आप लोगों को बताया जाएगा. अगले 48 से 72 घंटे के बीच कर्नाटक में नए कैबिनेट होगी.’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हार से बौखलाई भाजपा अफवाहें फैला रही है. कांग्रेस पार्टी 6.5 करोड़ कर्नाटकवासियों के हित में काम करने और पांचों गारंटी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका कहना था कि सरकार गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में पांचों ‘गारंटी’ पर अमल शुरू हो जाएगा. 

राहुल गांधी से डीके और सिद्धारमैया की मुलाकात
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर राहुल गांधी से दोनों नेताओं की मुलाकात को मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. सिद्धरमैया ने करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ चर्चा की तो शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- मैदान पर आया बवंडर, बैट्समैन और कीपर की हालत हुई खराब, देखें अंपायर ने कैसे बचाई जान 

सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार दोनों दावेदार
सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि सिद्धरमैया को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की और फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी. खड़गे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी. पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Randeep Surjewala karnataka news Karnataka CM