डीएनए हिंदी: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार को कैबिनेट के विस्तार होने के बाद विभागों का भी बंटवारा कर दिया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त मंत्रालय रखा है. जबकि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सिंचाई और बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट विभाग दिया गया है. वहीं, गृह मंत्रालय जी परमेश्वरा को सौंपा गया है. श्रीरामलिंगा रेड्डी को ट्रांसपोर्ट विभाग दिया गया है.
कर्नाटक सरकार की विभाग बंटवारे को जो लिस्ट सामने आई है उसके मुताबिक, सीएम सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त, कैबिनेट अफेयर्स, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म, इंफॉर्मेशन विभाग को रखा है. जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पास सिचांई विभाग, बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा कौन से मंत्री को क्या जिम्मेदारी दी गई आइये देखते हैं.
ये भी पढ़ें- सिद्धारमैया कैबिनेट में शामिल हुए 24 नए मंत्री, कांग्रेस का जातीय समीकरण पर रहा पूरा फोकस
किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग
- डॉ. जी परमेश्वरा- गृह मंत्रालय
- श्रीरामलिंगा रेड्डी- ट्रांसपोर्ट विभाग
- एसएचके पाटिल- लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स
- केए मुनियप्पा- फूड एंड सिविल सप्लाई और कन्यूजमर अफेयर
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को- ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग
बता दें कि कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने शनिवार को 24 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इन 24 मंत्रियों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी के साथ कर्नाटक सरकार में कुल 34 मंत्रियों की संख्या हो गई है. कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस दौरान सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ 10 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.